अजमेर. सर्दी (coldness) ने कंपकंपा शुरू कर दिया है। मौसम में रविार सुबह भी कोहरा छाया रहा। बादलों (clouds) और सूरज (sun) में लुकाछिपी का दौर चला। लोगों को दोपहर बाद ही धूप नसीब हुई। मौसम में घुली ठंड और गलन ने परेशान किया। कई जगह लोग अलाव जलाकर उसके सहारे बैठे रहे।
पिछले दो दिन की तरह रविवार को भी आसमान में बादल और कोहरा छाया रहा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। वाहनों, पेड़-पौधों और जमीन पर ओस (dew drops) की बूंदें दिखीं। सूरज नहीं निकलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। ठंडी हवा (cold breeze) और मौसम में घुली गलन ने लोगों को परेशान किया।
Read More: RPSC: जेल से काउंसलिंग के लिए पहुंचा आरोपी, बनना चाहता है शिक्षक
बादलों और सूरज में लुकाछिपी होती रही। फिलहाल सुबह और देर शाम मौसम ने कंपकंपा दिया है। कई जगह सडक़ों के किनारे और चाय-थडिय़ों पर लोग अलाव जलाकर बैठे रहे। रात के तापमान में गिरावट बनी हुई है।
Read More: City Life: बन गए हैं शहर में एक्सीडेंट जोन, यहां मंडराता है हमेशा खतरा
पारे में जारी उतार-चढ़ाव
पारे में उतार-चढ़ाव कायम है। पिछले दिनों न्यूनतम पारा लुढक़ता हुआ 15 डिग्री तक पहुंच गया था। दो-तीन में यह फिर बढकऱ 16 से 17 डिग्री तक पहुंच गया। अब इसमें फिर गिरावट (temprature downs) हुई है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और कई प्रदेशों में चक्रवाती परिसंचार बनने से मौसम बदला है।
Read More: डिवाइडर पर चढ़ी बेकाबू कार ,accident के बाद कार में सवार युवक फरार
अब साल का अंतिम महीना…
रविवार से साल 2019 का अंतिम महीना दिसंबर (december) शुरू हो गया है। अब सर्दी की रंगत धीरे-धीरे बढ़ेगी। दिसंबर से जनवरी-फरवरी 2020 के बीच कोहरा (fog in ajmer) छाने, शीतलहर चलने के अलावा मावठ होगी। हालांकि मौसम विभाग ने अलनिनो प्रभाव के चलते इस बार सर्दी (cold weather) के तेवर कम रहने की संभावना जताई है। न्यूनतम पारा इस बार 1 डिग्री अधिक रहना बताया है।