1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Weather Update: अजमेर में बर्फीली सर्दी के बीच बरसात ने लगाया तड़का

सूरज नहीं निकलने से लोग गुनगुनी धूप को तरस गए। अरावली की पहाडिय़ों पर हल्का कोहरा मंडराता रहा। लोग गर्मागर्म चाय-कॉफी, सूप और पकौड़ों का लुत्फ लेते नजर आए। ठंड और बारिश के चलते मुख्य बाजारों-गलियों और सड़कों पर रौनक भी कम रही।

Google source verification

अजमेर. शहर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मावठ ने तड़का लगाया। रुक-रुक कर कभी झमाझम तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश का दौर चला। कई जगह सड़कों -नालियों में पानी बह गया। कायड़ रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कोटड़ा, फायसागर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, धौलभाटा, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, आदर्शनगर,ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज और अन्य इलाकों में कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश ने भिगोया। इससे कई जगह नालियों और सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से बचने के लिए लोगों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।

शीतलहर ने कंपकंपाया

बारिश और शीतलहर से मौसम में जबरस्त ठंडक हो गई। गर्म कपड़ों में में भी धूजते दिखाई दिए। कई जगह अलाव लगाकर लोग राहत पाते दिखे।