अजमेर. शहर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मावठ ने तड़का लगाया। रुक-रुक कर कभी झमाझम तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश का दौर चला। कई जगह सड़कों -नालियों में पानी बह गया। कायड़ रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कोटड़ा, फायसागर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, धौलभाटा, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, आदर्शनगर,ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज और अन्य इलाकों में कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश ने भिगोया। इससे कई जगह नालियों और सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से बचने के लिए लोगों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।
शीतलहर ने कंपकंपाया
बारिश और शीतलहर से मौसम में जबरस्त ठंडक हो गई। गर्म कपड़ों में में भी धूजते दिखाई दिए। कई जगह अलाव लगाकर लोग राहत पाते दिखे।