अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) सहित कॉलेज (college) में पढ़ रहे युवाओं के लिए नवंबर और दिसंबर अहम होंगे। इस दौरान कई कार्यक्रम (programmes) कराए जाएंगे। इनमें छात्रसंघ कार्यालयों के उद्घाटन, सांस्कृतिक (cultural programme) और सह शैक्षिक गतिविधियों होंगी। युवाओं को इनमें प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
Read More: RPSC: PRO पेपर वेबसाइट पर अपलोड, उत्तरकुंजी का है इंतजार
छात्रसंघ कार्यालयों के उद्घाटन
राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और एमडीएस विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालयों (student union office) के उद्घाटन होंगे। छात्रसंघ पदाधिकारी कांग्रेस (congress) और भाजपा (bjp) के नेताओं के संपर्क में हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot), पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhra raje), प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेता शामिल हैं।
Read More: Problem: एक्रिडिटेशन से मिलती है पहचान, इंजीनियरिंग कॉलेज अंजान
अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम
युवाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए विश्वविद्यालय में नवंबर अथवा दिसंबर में अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम (inter college cultural programme) होगा। विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों शास्त्रीय एवं पाश्चात्य गायन (एकल) एकल और युगल गीत, नृत्य,एकल (वाद्य यंत्र) वाद्य यंत्र, समूह नृत्य, स्पॉट पेंटिंग, माइम, वाद-विवाद सहित अन्य स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
read more: Big issue: युवाओं को चाहिए ऑनलाइन डिग्री, नहीं जुड़ी अजमेर की संस्थाएं
कॉलेज में भी होंगे कार्यक्रम
एसपीसी-जीसीए, राजकीय कन्या महाविद्यालय, लॉ कॉलेज, दयानंद कॉलेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन (inaugration) होंगे। इनमें भाजपा और कांग्रेस नेताओं को बुलाया जाएगा। इनके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर परिषद के तत्वावधान में सह शैक्षिक गतिविधियां (co-curricular activities) होंगी।
Read More: जिला कलक्टर ने दिए जांच के निर्देश एलटीसीटी मीटर की अलग-अलग रिपोर्ट का मामला
अब दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटेगा विश्वविद्यालय
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) अब नवें दीक्षांत समारोह (convocation) की तैयारी में जुटेगा। समारोह 3 दिसंबर को होगा। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य शामिल होंगे। समारोह में 34 स्वर्ण पदक और डिग्रियां बांटी जाएंगी।
विश्वविद्यालय का समारोह 1 अगस्त 2018 को होना था। लेकिन इससे पूर्व 21 जुलाई को पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली का निधन होने पर तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह ने समारोह को स्थगित कर दिया था। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज करने पर 11 महीने रोक लगने से समारोह नहीं हो सका था।