बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत नमकीन के सैंपल लिए। जिसमें बहरोड़ भगवती नमकीन पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिया गए। यहां मूंगफली घुण लगी हुई थी, नमकीन जिस बर्तन में डाल रखी थी वह गंदा था।यहां साफ-सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। 100 किलो नमकीन, 50 किलो मूंगफली,100 किलो बेसन नष्ट करवाया। करीब 2 क्विंटल नमकीन जब्त की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शेखावत ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नमकीन भंडार पर निरीक्षण और सैंपल कार्यवाही की गई।