3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

कोटकासिम में पशुचारा व धारूहेड़ा में केमिकल से भरे कैंटर मे लगी आग … देखें वीडियो

क्षेत्र के गांव मतलवास में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते सुबह करीब 8 बजे ईंधन में आग लग गई। आग से पशुचारा भी जलकर राख हो गया। वहीं इधर धारूहेड़ा से गुजर रहे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल से भरे कैंटर में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने पर चलते कैंटर के चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 06, 2024

क्षेत्र के गांव मतलवास में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते सुबह करीब 8 बजे ईंधन में आग लग गई। आग से पशुचारा भी जलकर राख हो गया। वहीं इधर धारूहेड़ा से गुजर रहे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल से भरे कैंटर में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने पर चलते कैंटर के चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

आग लगने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आसपास के बोरवेल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन हवा के कारण आग पर काबू पाना बडा मुश्किल हो गया। आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वही ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। लेकिन मौके पर आग पर काबू पाने के लिए ना तो दमकल की गाडी पहुंची और ना ही प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी ने नुकसान का जायजा लिया। इसके चलते ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मतलवास निवासी पशुपालक भगवाना, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश सहित अन्य लोगों का करीब 500 मन से भी अधिक पशुचारा जलकर राख हो गया। वहीं आसपास पड़ा ईंधन भी जल गया। लोगों को पेड़ के पास जल रहे दीपकों से आग लगने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने आस-पास के बोरवैलों को चलाकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतलवास आग की घटना के बाद मौके पर प्रशासन की ओर से समय पर राहत का कार्य नहीं किए जाने से नुकसान हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर दमकल पहुंच जाती है तो नुकसान होने से बच सकता है।

केंटर में लगी भयंकर आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल से भरे कैंटर में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने पर चलते कैंटर के चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

हाइवे पर लगा जाम
आग लगने के चलत हाइवे पर काफी देर तक जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद केंटर को हाइ्वे से हटवाते हुए जाम खुलवाया। जाम के चलते काफी परेशानी झेलनी पडी।