नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा स्थित वनखण्डी महादेव आश्रम में चल रहा नव कुण्डात्मक श्रीशिव शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञ देखने भक्ति का जनसैलाब उमड़ा। यज्ञाचार्य डॉ गोविंद माधव शास्त्री ने यजमानों की पूजा अर्चना करवाने के बाद कुण्डो में आहुति दिलाईं गई। वनखंडी आश्रम महाराज के स्थान पर चल रहे यज्ञ में परिक्रमा करने के बाद वनखंडी आश्रम महाराज भैरवानन्द के श्रद्धालुओं ने धोक लगा कर आशिर्वाद लिया।उसके बाद भण्डारे में बैठ कर पंगत में प्रसादी ग्रहण की।यज्ञ का समापन 16 जून को पूर्णाहुति के साथ होगा।
यज्ञशाला को सजाया गया
जहां यज्ञशाला बनाई गई है उसको डेकोरेशन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रही थी। पूरा आश्रम जगमगा रहा था।
भैरवानन्द महाराज का आशिर्वाद लेने के लिए सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं अपनी बारी का इंतजार करते रहे और दर्शन करते रहे।उसके बाद भण्डारे में प्रसादी ग्रहण की।यज्ञ कमेटी के द्वारा बिजली, पानी की व्यवस्था की गई है। यज्ञाचार्य के द्वारा कुण्डो पर बैठे यजमानों को आहुति दिलाई गई।