अलावड़ा (अलवर). मालपुर व नसवारी के बीच में से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई हाई-वे पर शुक्रवार सुबह ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ गई। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से कूद गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन चालक हंसराम जाट पुत्र किशनलाल निवासी निंबाहेड़ा विजयनगर अजमेर तथा दूसरा शकुन मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन मुसलमान निवासी बादली विजय नगर अजमेर व एक अन्य घायल होने से बड़ौदा मेव अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज किया जा रहा है।
गोविंदगढ़ के हाई-वे प्रभारी अधिकारी लखनसिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को हाई-वे की एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया। पुलिस चौकी प्रभारी लखन सिंह ने बताया कि मालपुर और नसवारी के बीच में दिल्ली मुंबई हाई-वे पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रक जयपुर की तरफ से लोड होकर दिल्ली की तरफ जा रहा था, तभी सुबह के वक्त ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे की रेलिंग को तोड़ता हुआ पुलिया में जा कूदा। घटना के वक्त ट्रक में 3 लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। हाई-वे की एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बड़ौदामेव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल हाई-वे और पुलिस की टीम ट्रक को हाई-वे की क्रेन के माध्यम से हटवाने की कोशिश कर रही है तथा रास्ते को खुलवाया जा रहा है।