29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

नौकरी की तैयारी के दौरान हादसा: तसई में आर्मी भर्ती के लिए युवक लगा रहा था दौड़, वैन ने रौंदा, देखे वीडियो

आर्मी में जाने की ख्वाहिश रह गई अधूरी

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Feb 14, 2024

कठूमर के गांव तसई में बुधवार सुबह एक वैन ने दौड़ लगाते युवक को रौंद दिया। जिसे गंभीर अवस्था में कठूमर सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक तसई निवासी नितिन 19 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा है।

पुलिस के अनुसार तसई सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि गांव के अनेक युवक कठूमर नगर सडक़ के किनारे फौज की नौकरी के लिए शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए रोज सुबह दौड़ लगाते हैं। बुधवार सुबह करीब छह साढ़े छह बजे नितिन शर्मा कठूमर की ओर दौड़ लगा रहा था कि अचानक नगर की ओर से आ रही वैन ने उसके टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक कई फीट ऊपर उछल गया। अन्य साथी युवकों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को कठूमर सीएचसी लेकर आए। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पांच भाई बहन है।


एथलेटिक्स ट्रेक नहीं
सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि अपने माता-पिता का सरकारी नौकरी मिलने का सपना पूरा करने के लिए दर्जनों छात्र अपनी जान हथेली पर रख कर रोजाना सुबह दौड़ लगाते हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक भी एथलेटिक्स ट्रेक नहीं है। खेल स्टेडियम की घोषणा भी हो कर रह गई। ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा छात्रों को सडक़ों पर दौड़ लगाने को मजबूर कर रहा है।

आर्मी में भर्ती होना चाहता था नितिन
सडक़ हादसे में पीयूष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी मातम छा गया है। परिवार के लोगों को घटना पर यकीन करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण उन्हें समझाने के प्रयास लगे रहे। नितिन के परिजनों ने वह आर्मी में भर्ती होना चाहता था। इसके लिए वह पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहा था। प्रत्येक दिन अपने साथी के साथ दौड़ लगाने सुबह ही घर से निकल जाता था, लेकिन बुधवार की सुबह वह घर से तो निकला लेकिन वापस नहीं आ सका।