गांव में महिला सरपंच को घोड़ी पर बिठाकर निकाली बिंदोरी, हर तरफ हो रही चर्चा…
उपखंड क्षेत्र नारायणपुर ग्राम पंचायत अजबपुरा की सरपंच प्रियंका नरूका की बिंदोरी घोड़ी पर बैठा कर निकाली गई। इसको लेकर गांव व आसपास के इलाके में यह नवाचार चर्चा का विषय बना हुआ है। बिंदोरी में परिवार सहित सभी ग्रामीणों की ओर से नाचते गाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बिंदोरी में कस्बे की महिलाएं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व सरपंच बेटी को शुभकामनाएं दी।