भरतपुर से अलवर पहुंची अखंड ज्योति कलश रथयात्रा का स्वागत के बाद शुक्रवार को यात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए करौली कुंड स्थित गायत्री मंदिर पहुंची। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।
इस दौरान पूरे मार्ग को भव्य रूप से सजाया गया और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया। 15 से 24 फरवरी तक अखंड ज्योति कलश यात्रा विभिन्न कॉलोनियों में जाएगी, जहां पूजन-अर्चन और धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।
28 मार्च तक यह यात्रा अलवर जिले में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगी, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हो सके। गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिकता और जागरूकता को बढ़ावा देना है। श्रद्धालुओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और यह यात्रा पूरे जिले में भक्ति भाव का संचार कर रही है।
यह भी पढ़ें:
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अलवर जिले को दी ये रैंक, क्या होगा इसका असर?