कठूमर. बसेठ सरपंच राजवंती देवी के पति लाठकी निवासी विशम्बर दयाल की बुधवार देर रात कठूमकर से बाइक पर अपने गांव जाते समय भनोखर-कठूमर सड़क पर बेरका के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। इधर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैंं। इस मामले को लेकर सांसद संजना जाटव गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंची और मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच व बाहर के चिकित्सकों ये मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर करीब दो घंटे धरना दिया। इस मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सांसद को मालाखेड़ा, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ के तीन सदस्यीय डाॅक्टरों से पोस्टमार्टम कराने व निष्पक्ष जांच का आश्वासन सांसद को दिया। इसके बाद सांसद ने धरना समाप्त कर दिया। इधर पुलिस ने एफएसएल टीम व डाॅग स्क्वायड बुलाकर मौके पर साक्ष्य जुटाए। मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात सूचना मिली कि बेरका की पुलिया के पास कोई घायल अवस्था में पड़ा है। इस पर एएसआई मनोज कुमार व हैडकांस्टेबल बलदेव सिंह करीब सवा आठ बजे मौके पर पहुंचे। उससे पहले ही बेरका सरपंच कल्लूराम अपनी गाड़ी में घायल को कठूमर सीएचसी ले आए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बसेठ सरपंच पति विशम्बर दयाल चौधरी के रूप में हुई। इधर रात में ही डीएसपी जोगिंदर सिंह, कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा व बहतुकला थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया और वहां जमा भीड़ को हटाया। मामले को लेकर सांसद संजना जाटव कठूमर सीएचसी पहुंची और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। बाद में घटना स्थल बेरका पहुंच गई। पोस्टमार्टम बाहर के डाॅक्टरों के बोर्ड से कराने व निष्पक्ष जांच, एफएसएल आदि को लेकर धरने पर बैठ गई। इस दौरान घटना स्थल पर बीस से अधिक सरपंच, पूर्व सरपंच, डायरेक्टर सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित सैंकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सुखाराम पिंडेल, डीएसपी जोगिंदरसिंह राजावत, कठूमर व बहतुकला थाना प्रभारी मय पुलिस बल, क्यूंआरटी टीम, तहसीलदार भी मौके पर ही मौजूद थे। करीब दो घंटे बाद पुलिस व प्रशासन ने सभी मांगों पर सहमति प्रदान करने के बाद सांसद धरने से उठ गई। बाद में पुलिस प्रशासन ने कठूमर सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया । कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व भारी भीड़ की मौजूदगी में लाठकी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि दुर्घटना में लाठकी निवासी विशम्बर दयाल की मौत हो गई थी। इस सम्बन्ध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हर पहलू को देखते हुए जांच में निष्पक्षता अपनाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत होना बताई गई है।
जांच की जानी चाहिए
मौत पूरी तरह संदिग्ध है। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों की बारीकी से पड़ताल कर मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
संजना जाटव सांसद, भरतपुर।