8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, अलवर में होगी हनुमान जी की स्थापना देखे वीडियो

  अलवर. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। अयोध्या की तर्ज पर अलवर शहर के अपनाघर शालीमार में भी भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण का कार्य पिछले दो सालों से चल रहा है। इस मंदिर में 22 जनवरी को हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jan 01, 2024

यह मूर्ति जयपुर में तैयार हो रही है और जमीन से करीब सवा तीन फीट की ऊंचाई की है। इस दिन मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। अभी यहां पर खाटू श्याम जी व नव ग्रह के विग्रह विराजमान किए गए हैं। मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

मंदिर की ऊपरी मंजिल में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंदिर परिसर की दीवारों पर भगवान राम के जीवन से जुडे़ चित्र लगाए जाएंगे।

अपना घर शालीमार के डायरेक्टर अशेाक सैनी ने बताया कि यहां पर एक ही स्थान पर अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन हो सकेंगे। मंदिर परिसर में ही बैरागी शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जो कि आंध्रप्रदेश से लाई जाएगी।मंदिर के निर्माण् कार्य में धोलपुर व करौली के सफेद पत्थरों का प्रयोग किया गया हैं। इसमें करोडों रुपए का बजट खर्च होगा जो सभी के सहयोग से किया जा रहा है। इस परिसर में ही हाल् आदि का निर्माण भी करवाया है। जिसमें शादी ब्याह, जन्मोत्सव सहित अन्य आयोजन किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि अपनाघर शालीमार के मुख्य गेट के बाहर भी भगवान राम की करीब 70 फीट उऊंची प्रतिमा विराजमान है जो कि भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। यहां पर राम नवमी सहित अन्य अवसरों पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।