बहरोड के नारनौल स्टेट हाईवे 114 पर रात 11 बजे गांव लक्सीवास के पास शराब से भरा मिनी ट्रक सड़क किनारे जा पलटा। जिससे शराब से भरे हुए कार्टन खेत में फैल गए। हादसे में मिनी ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। मिनी ट्रक ड्राइवर महावीर प्रसाद ने बताया कि वह बहरोड़ के गांव शिमला श्यामपुर स्थित ग्लोबस स्प्रीट फैक्ट्री से 925 कार्टन देसी शराब के भरकर हनुमानगढ़ जिले के नोहर जा रहा था। गांव लक्सीवास के पास साइड से अचानक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।