28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अलवर दौरा

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, सहानुभूति ज्यादा दिन नहीं चलती। हम मोदी सरकार के विकास कार्यों के दम पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतेंगे।

Google source verification

आज भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अलवर पहुंचे। दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की और पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, सहानुभूति ज्यादा दिन नहीं चलती। हम मोदी सरकार के विकास कार्यों के दम पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मोदी सरकार की विकास योजनाओं और भाजपा के नेतृत्व पर भरोसा करती है और इस बार भी पार्टी को भारी समर्थन मिलेगा। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया और भाजपा की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से ही पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी। इस दौरान, राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें चुनावी रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पार्टी की नीतियों और योजनाओं को मजबूत करने पर जोर दिया और सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की। भाजपा नेताओं का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां पार्टी अपनी मजबूती और जनसमर्थन को और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रही है।