23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

करोडो का भवन देख-रेख के अभाव में हो रहा बदहाल  

मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की करीब 6 ग्राम पंचायत के दो दर्जन गांव की 45000 की आबादी को  चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्याम गंगा संचालित किया। जहां दो दर्जन से अधिक  गांव के रोगियों को रोग उपचार मिले इसलिए करोड़ों रुपए का यह भवन बनाया गया। जो फिलहाल देखरेख व […]

Google source verification

मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की करीब 6 ग्राम पंचायत के दो दर्जन गांव की 45000 की आबादी को  चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्याम गंगा संचालित किया। जहां दो दर्जन से अधिक  गांव के रोगियों को रोग उपचार मिले इसलिए करोड़ों रुपए का यह भवन बनाया गया। जो फिलहाल देखरेख व संरक्षण के अभाव में जर्जर क्षतिग्रस्त होने लगा है। वहीं आवासीय क्वार्टर अस्पताल परिसर में बने हुए हैं जहां पर नर्सिंग व चिकित्सा स्टाफ नहीं रुकता है। जिसके चलते साफ-सफाई तथा रखरखाव नही होने से क्वार्टर के आसपास अनुपयोगिक घास खड़ी हुई है। तथा सीलन आने पर चुना झड़ रहा है। बारिश होने के साथ ही अस्पताल भवन में सीलन आ रही है। जहां जगह-जगह दीवार व छत से चुना झड़ रहा है। इस क्षेत्र के तत्कालीन विधायक जयराम जाटव के समय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्याम गंगा का सन 2018 में लोकार्पण हुआ था। उस समय से ही क्षेत्र के लोग गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण करवाने की पुरजोर मांग करते रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां अब 5 साल के दौरान ही अस्पताल भवन, आवासीय क्वार्टर, परिसर की दीवार में सीलन आ रही है। चुना गिर रहा है। वहीं वर्तमान महिला चिकित्सक ने कर्मचारी सूचना पट्टी पर अभी तक अपना नाम भी नहीं लिखाया है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोकेश मीणा ने बताया अस्पताल का जल्दी ही निरीक्षण किया जाएगा तथा चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी दी जाएगी वही भवन की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा