अलवर. भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के विवाह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। भगवान जगन्नाथ इंद्रविमान रथ में विराजमान होकर माता जानकी को ब्याहने जाएंगे। रथयात्रा से पूर्व मंगलवार को शुभ मुहूर्त में भगवान जगन्नाथ व जानकी जी और सीताराम जी का रथ बाहर निकाला गया।
सब्जी मंडी और महल चौक स्थित रथखानों से रथों को सुभाष चौक मंदिर लाया गया है। यहां रथों की सफाई, रंग रोगन और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, एसपी आनंद शर्मा, एडीएम सिटी बीना महावर सहित कई अधिकारियों ने रथयात्रा के रूट और मेला स्थल का निरीक्षण किया।