मालाखेड़ा उपखंड के इंदौक क्षेत्र स्थित लोक देवता बाबा भर्तृहरि के धाम पर वैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी बुधवार को मेले में श्रद्धा का सैलाब दिखाई दिया। सुबह विधिवत रूप से नाथ संप्रदाय के सेवकों ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। बुधवार सुबह से ही बाबा भर्तृहरि के धाम पर श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। भीषण गर्मी, बढ़ते तापमान में आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भर्तृहरि स्थल के मुख्य गेट सहित अन्य स्थानों पर श्याम मित्र मंडल इंदौक की और से बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी बाबा भर्तृहरि मेले पर ठंडाई की प्याऊ का आयोजन किया। जहां तपती धूप में श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए मौके पर श्याम मित्र मंडल के रामबाबू योगी धर्मपाल योगी, किशन लाल सैनी ,छवि योगी, पप्पू जोगी ,सुरेश सैनी, राम प्रताप मीणा, चेतराम, सहित अन्य सेवाएं प्रदान की। समाजसेवी पेमाराम सैनी ने बताया बाबा भर्तृहरि का साल में दो बार मेला लगता है। पहले मेला भाद्रपद अष्टमी को लगता है। वहीं दूसरा मेला वैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी को लगता है। श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी में राहत दिलाने के लिए श्याम मित्र मंडल की ओर से ठंडे मीठे शर्बत व ठंडाई की प्याऊ लगाई गई।