अलवर ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर पीएफ नंबर 1 पर बदमाशों ने स्टेशन मास्टर शिवम कुमार सोनी व स्टेशन मास्टर बिजेंद्र कुमार मीना के साथ मारपीट कर दी। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। जीआरपी के अनुसार दोनों स्टेशन मास्टर ने रिपोर्ट में बताया कि रात में ड्यूटी करते समय कुछ लोग पीएफ नंबर एक पर तेज गति से शराब के नशे में चक्कर लगा रहे थे। मना करने पर अभद्रता करने लगे। ज्यादा विरोध किया तो दोनों स्टेशन मास्टर के साथ डंडे व पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे स्टेशन मास्टर के घुटने व कंधे में गहरी चोट आई है। बदमाश धमकी देते हुए गए कि सुबह फिर आएंगे और मारपीट करेंगे।