जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे से मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। ग्रामीण इलाका हो या शहरी, पानी और बिजली की समस्या हर जगह है। जल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली कभी आती है तो कभी नहीं आती। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में पेयजल-पानी संकट बना हुआ है। आज जनसुनवाई में पानी-बिजली की समस्या लेकर नारी शक्ति संगठन की महिलाएं सचिवालय पहुंची और अपनी समस्या बताई।