28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रंगोत्सव को लेकर उत्साह, पिचकारी, अबीर-गुलाल और हर्बल रंगों से सजे बाजार, देखे वीडियो

होली की रंगत अब बाजार में भी दिखाई देने लगी है। जगह-जगह रंगों और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। रंग, गुलाल और पिचकारियों की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 05, 2023

अलवर. होली पर्व की रौनक बाजारों में परवान पर है। होली के चलते अलवर के बाजारों में रंग , पिचकारी और गुलाल की दुकानें सजी हुई है। इससे हर तरफ होली का उत्साह व उमंग का नजारा दिखाई दे रहा है। शहर के होपसर्कस , नगर परिषद , घंटाघर, काशीराम का चौराहा आदि मुख्य बाजारों में होली के चलते दिन भर खरीददारी का माहौल बना रहा। यहां दुकानें सुबह जल्दी खुल गई और देर रात तक खरीददारी हुई।
नगर परिषद के बाहर होली के लिए विशेष बाजार सजाया गया हैं। यहां पर होली खेलने के लिए लाल, पीली, हरी,नीली और गुलाबी अबीर-गुलाल की दुकानें सजी हुई है। जहां लोग मनपसंद रंगों की गुलाल खरीद रहे हैं। ज्यादातर लोग हर्बल गुलाल लेना पसंद कर रहे हैं। होली के लिए अलग अलग डिजाइन की पिचकारी भी बाजार में बिक्री के लिए आ गई। बच्चों में होली पर पिचकारी खरीदने का विशेष उत्साह बना हुआ है। होली पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास भी मिठाई व रंग गुलाल की दुकानें सजी हुई है।

रंग बिरंगे बाल और टीशर्ट बनी बच्चों की पसंद
होली पर इस बार रंग बिरंगे बाल बिक्री के लिए बाजार में विशेष तौर से आए हैं। दुकानदार महेश कुमार ने बताया कि होली पर बालों में रंग लगने से बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में बालों को केमिकलयुक्त रंगों के प्रभाव से बचाने के लिए सिर पर रंग बिरंगे बालों वाली विग बहुत बिक रही है। इसमे लंबे बाल, घुंघराले बाल लोगों की पसंद बने है। होपसर्कस के आसपास बाजारों में होली के लिए सफेद रंग की टीशर्ट बिक रही है। जिसमें होली के संदेश लिखे हुए हैं। बच्चों को ये टीशर्ट बहुत पसंद आ रही हैं।

होली पर खास होती है गुंजिया
चाशनी में डूबी, खोवा और मेवा से तैयार गुंजिया का स्वाद आमतौर पर पूरे साल चखने को मिलता है। मगर, होली के मौके पर खासतौर से गुंजिया का इंतजार होता है, जो घर से लेकर दुकानों तक में तैयार की जाती हैं। होली त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में दुकानों पर रंग, गुलाल व पिचकारियों के साथ- साथ गुंजिया दुकानों पर सजने लगी है। बाजार के साथ ही घरों में भी विभिन्न प्रकार की गुंजिया बननी शुरु होने लगीं हैं। अलवर शहर के बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, मुंशी बाजार, पंसारी बाजार, घंटाघर सहित अन्य बाजारों में मिठाई की दुकानों पर गुंजिया खरीदने लोग पहुंच रहे है। दुकानदार हितेष ठाकुर ने बताया कि होली पर पहले घरों में ही महिलाएं गुंजिया बनाती थी, लेकिन अब ज्यादातर महिलाएं कामकाजी है। ऐसे में घर पर होली के लिए मिठाई नहीं बना पाती है। अब बाजार में तैयार गुंजिया लोग खरीद रहे है।