12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, 93 छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी

विद्यालय में सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023 24 में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करने वाली 93 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।

Google source verification

सकट क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम सरपंच अंजना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यारे लाल जाटव ने बताया कि राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023 24 में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करने वाली 93 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच अंजना शर्मा ने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही निशुल्क साइकिल योजना में लाभान्वित छात्राओं और साइकिलों को तिलक लगाकर छात्राओं को साइकिल वितरण की गई ‌। इस दौरान निशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यारे लाल जाटव ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए सरकार द्वारा साइकिल के अतिरिक्त उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए स्कूटी सहित अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस के लिए छात्राएं अधिकतम अंक प्राप्त करके इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता मामराज मीना, लोकेश कुमार शर्मा, इंद्राज मीणा, योगेश तिवाड़ी, गंगा राम धाकड़, सुरेंद्र शर्मा, हेमंत भारद्वाज, मुकेश सैनी सहित विधालय स्टांप मौजूद रहा।