31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जयसमंद बांध फिर से हो सकेगा आबाद, प्रशासन व संबंधित विभाग ने कसी कमर

अलवर. इस बार जिला प्रशासन ने हर हाल में जयसमंद बांध को फिर से आबाद की तैयारी कर ली है। राजस्थान पत्रिका में 1 अगस्त को सिलीसेढ बारा बियर से बारिश का पानी पहुंचे, तो आबाद हो बांध शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जयसमंद बांध पर वस्तु स्थिति का आकलन करने के लिए […]

Google source verification

अलवर. इस बार जिला प्रशासन ने हर हाल में जयसमंद बांध को फिर से आबाद की तैयारी कर ली है। राजस्थान पत्रिका में 1 अगस्त को सिलीसेढ बारा बियर से बारिश का पानी पहुंचे, तो आबाद हो बांध शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जयसमंद बांध पर वस्तु स्थिति का आकलन करने के लिए कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उपखंड अधिकारी प्रतीक चंद्रशेखर जूईकर, जल संसाधन, यूआईटी, राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

इस दौरान कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देश पर उपखंड अधिकारी अलवर तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने फिर से बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा कर दिए हैं और जल्दी ही इसी हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई संभव है। इसे लेकर अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा गया है। रियासत कालीन जयसमंद बांध में बारिश का पूरा पानी पहुंचे, इसके लिए सिलीसेढ़ बारा बियर के बहाव क्षेत्र में पुराने रिकॉर्ड के अनुसार किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद और लामबद्ध है। गुरुवार को कलक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने नटनी का बारा कैनाल व जयसमंद झील का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए कार्य को गति देवें। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करें। इस दौरान एसडीएम अलवर प्रतीक चंद्रशेखर जुईकर व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारी अब जागरूक होकर जयसमंद बांध क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभाग जल संसाधन, राजस्व, यूआईटी, सिंचाई को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे चुके हैं।

कलक्टर एवं एसपी ने नटनी का बारा कैनाल का किया निरीक्षण

कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को नटनी का बारां कैनाल व जयसमंद झील का निरीक्षण किया। जहां बजट घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। 

कलक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ विभागीय अधिकारी भी रहे। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बजट घोषणा में शामिल नटनी का बारां से जयसमंद बांध तक नहर के उन्नयन कार्य, रूपारेल नदी के कायाकल्प कार्य, भखेड़ा बांध व डूंगरी बांध की मरम्मत आदि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग से कराया जाएं। इन कार्यों को प्रारम्भ कराने के लिए जिला स्तर पर की जानी वाली शेष प्रक्रिया को भी यथाशीघ्र पूर्ण कर विभाग को प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को तय समय में धरातल पर क्रियान्वित कराए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व जन संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया की नटनी का बारां से जयसमंद बांध तक नहर पर कोई अवरोध शेष नहीं रहे। नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि पुनः कोई अतिक्रमण व अवरोध नहीं हो। आसपास के लोगों को इनके संरक्षण में सहयोग के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।