27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्टर, कल्पना अग्रवाल ने कार्यभार किया ग्रहण

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए नियुक्त किए गए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कल्पना अग्रवाल जिले की दूसरी जिला कलेक्टर है इससे पूर्व कल्पना अग्रवाल अनूपगढ़ जिले की कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी है।

Google source verification

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए नियुक्त किए गए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कल्पना अग्रवाल जिले की दूसरी जिला कलेक्टर है इससे पूर्व कल्पना अग्रवाल अनूपगढ़ जिले की कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी है। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल का अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार–प्रसार कर योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम निवास, कोटपूतली उपखंड अधिकारी मुकुट चौधरी, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार एवं कलेक्टर के निजी सचिव रामचंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।