कार व चोरी का सामान आदि किया बरामद
टपूकड़ा. पुलिस ने त्रेहान सोसायटी के 2 फ्लैटों में दिन दहाडे लाखों की नकदी व जेवर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है।
टपूकड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम की ओर से घटनास्थल त्रेहान सोसायटी का गहनता से निरीक्षण कर घटना के समय घटनास्थल बी ब्लॉक व डी ब्लॉक के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो एक संदिग्ध करीब 10.50 एएम पर फ्लैट की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जो करीब 20 मिनट बाद वापस सोसायटी के गेट से परिवादी की कार को बाहर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध की सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज की पहचान के प्रयास किए गए तो, उसकी पहचान चेतन पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 4 कनीना महेन्द्रगढ हरियाणा के रूप में हुई जो थाना टपूकडा पर करीब एक माह पूर्व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार होना ज्ञात हुआ। आरोपी चेतन की तलाश के लिए मुखबिरों को लगाया गया। जांच के दौरान चोरी की गई कार धीरियावास रोड पर खड़ी होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचकर कार की घेराबंदी की गई और कार में बैठे आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी में एक बैग से चोरी सामान, मोबाइल, एटीएम कार्ड, 2 जोडी चांदी की पायल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक ढोलना सोने का, एक वेष्णेदेवी माता का चांदी का सिक्का, एक पैर की चांदी की चुटकी, एक जोडी आर्टिफियल सफेद रंग की पायल, एक जोडी आर्टिफिशियल कानों के टॉप्स, सोने- चांदी के आभूषण, मोबाइल आदि सामान रखा हुआ मिला। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से कार को भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदात भी खुलने की उम्मीद है।