अलवर. दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि आतंकवादियों को फिदायीन बोला जाता है जो बिल्कुल गलत है। आतंकवादी भूखे नंगे परिवारों से होते हैं और उन्हे फिदायन बोलना जरूरत से ज्यादा इज्जत देना है।
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन गरीब युवकों कों भर्ती करते है, कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद इन्हें भारत में आतंक और दहशतगर्दी फैलाने के लिए भेज दिया जाता है। एक मरा हुआ आतंकी परिवार के लिए बेहतर होता है क्योंकि मरने के बाद उन्हें 2-3 लाख पाकिस्तानी रुपए उनके परिवार मिलते हैं। ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में हम फिदायीन कह कर पुकारते हैं, यह इन लोगों के लिए जरूरत से ज्यादा इज्जत देना है। ले. जनरल मैथसन ने कहा कि फिदायीन वो होते हैं जो अपने लक्ष्य व के लिए फिदा हो जाते हैं। इसलिए इन आतंकियों के फिदायीन कहना गलत है। मैथसन ने कहा कि आतंकी घटिया किस्म के लोग होते हैं, इसलिए भारत में इन्हें फिदायीन नहीं कहा जाना चाहिए। मैथसन ने कहा कि पुलवामा हमले का बदला अवश्य लिया जाएगा। इसका समय, जगह, तरीका उच्च अधिकारी तय करेंगे। इसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है।