3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बिजली, पानी व चिकित्सा की करें पुख्ता व्यवस्था, संभागीय आयुक्त आरुषि ने ऑपरेशन सक्षम अभियान का बताया उद्देश्य ….देखें यह वीडियो

संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिए दिशा-निर्देश

Google source verification

राजगढ़. संभागीय आयुक्त आरूषि मलिक व कलक्टर आशीष गुप्ता ने कस्बे के तहसील परिसर स्थित विश्रान्ति गृह में मंगलवार शाम जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, जल जीवन मिशन योजना सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त मलिक ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी एक अभियान ऑपरेशन सक्षम चलाया जा रहा है, जिसमें जो भी दिव्यांगजन है, उनको जयपुर फुट की आवश्यकता है, उन्हें कैम्प लगाकर उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में जलजीवन मिशन योजना की समीक्षा के बाद संभागीय कस्बे के सीएचसी के वार्डो का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रमेश मीना को दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा, एसडीएम सीमा खेतान, तहसीलदार विनोद शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के एक्सईएन देवेन्द्र कुमार शर्मा, पालिका अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीना, डीएसपी मनीषा मीना, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ओपी किराड, जलदाय विभाग के एक्सईएन रामजीत मीना, जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा, ब्लॉक मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल सिद्ध सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा ने पीडब्ल्यूडी की एमएलएलेड योजना के अन्तर्गत बनी सड़कों एवं मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता विपिन विजय, पंचायत समिति राजगढ के विकास अधिकारी ललित कुमार बुनकर एवं संवेदक ओमप्रकाश प्रजापत मौजूद रहे।