यूपी पुलिस व नीमराणा थाना पुलिस ने सुयुक्त रूप से बड़ी करवाई की है। दोनों राज्यो की पुलिस ने डीटीडीसी कुरियर कम्पनी के कार्यालय पर दबिश देकर 90 किलो गांजा जब्त किया है। बता दें चार दिन पहले गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ पुलिस ने भी मादक पदार्थ तस्कर पकडे थे। मादक पदार्थ तस्करों ने लौहे के पीपों में काजू व पत्थर के टुकड़ों के नीचे गांजा छुपा रखा था।