बहरोड़-नीमराणा के जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैफल्स विवि में छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र नितेश महलावत पुत्र धर्मपाल निवासी जाट बहरोड पुलिस थाना मुंडावर निवासी है। मृतक छात्र डी फार्मा के अंतिम वर्ष का विद्यार्थी था। बताया जा रहा है कि छात्र पर हरियाणा के छात्र द्वारा पेचकस से हमला कर दिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी छात्र आशीष साथियों सहित मौके से फरार हो गए। नीमराणा एएसपी शालिनी राज पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा थानाधिकारी महेंद्र यादव, बहरोड़ थानाधिकारी महेश तिवारी मौके पर पहुंचे। इस पूरे प्रकरण के बाद परिजन कॉलेज गेट पर बैठकर धरना देने लगे और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी सजा की मांग करने लगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।