जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्यायिक मुख्यालय मालाखेड़ा पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी सहमति समझौते तथा राजीनामा में के साथ विभिन्न प्रकृति के मामले निस्तारित किए गए। मालाखेड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता मजिस्ट्रेट आरुष त्रिपाठी ने की। उनकी मौजूदगी में तमाम प्रकरणों का निपटारा किया गया।
मजिस्ट्रेट आरुष त्रिपाठी ने बताया राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति राजीनामा के द्वारा सिविल न्यायिक राजस्व बैंक व अन्य मामले का निस्तारण किया गया उन्होंने यह भी बताया इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित हुए सभी मामले की कही अपील और सुनवाई नहीं होती है। इस लोक अदालत के सदस्य एडवोकेट रिपु दमन सिंह नरूका, उपखंड अधिकारी देवी सिंह बार अध्यक्ष तेज सिंह चौधरी, एडवोकेट कान सिंह नरूका जसविंदर सिंह पुरंदर सिंह फखरुद्दीन, सतीश आदि मौजूद रहे।