No video available
राजस्थान पुलिस दिवस के मौक़े पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक खैरथल पर राजस्थान पुलिस दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी, अति.पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व समस्त कार्मिकों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक खैरथल कार्यालय के सामने पुलिस कार्मिकों द्वारा आमजन के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियो सहित जिले के पुलिस स्टॉफ को पुलिस के 75 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। अपने उद्बोधन में कहा की हमारे सामने साइबर क्राइम बहुत बड़ी चुनौती है जिसका डटकर मुकाबला किया जा रहा है और हमें सफलता भी मिली है। उन्होंने जिले की जनता को पुलिस का सहयोग करने की अपील की। जिससे पुलिस का स्लोगन अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का सार्थक हो।