19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बहरोड़ जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी; क्राइम संबंधी गोपनीय सूचना मिलने के बाद QRT भी मौके पर पहुंची

थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी क्यूआरटी और स्पेशल टीम को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने जिला अस्पताल से दो-तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।

Google source verification

बहरोड़ का जिला अस्पताल शनिवार को पुलिस छावनी बन गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला कि जिला अस्पताल के अंदर कुछ बदमाश हथियार लेकर आए हैं। इसके बाद थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी क्यूआरटी और स्पेशल टीम को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने जिला अस्पताल से दो-तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे राज्यों के नंबरों की गाड़ियों की भी बारीकी से चेकिंग की जा रही है। पुलिस रजिस्ट्रेशन काउंटर, लैबोरेट्री पर लगी लंबी लाइन, इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर्स के चेंबर, सामान्य वार्ड, मेडिकल वार्ड, डीडीसी काउंटर के बाहर लगी हुई लंबी लाइन और अस्पताल परिसर में संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही। अधिकारियों का कहना है कि कुछ क्राइम संबंधी गोपनीय सूचना मिली है। जिसके बाद अस्पताल में आए हैं। अभी जांच की जा रही है। सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।