नव वर्ष को पर पौश बड़ा का आयोजन, श्रद्धांलुओं ने पंगत में प्रसादी पाई
गोलाकाबास खीरतकाबास के समीप जंगल में स्थित आड़े कोट वाले भोमिया देव मंदिर में नव वर्ष को लेकर पौश बड़ो का आयोजन कर श्रद्धांलुओं ने पंगत में प्रसादी पाई। भोमिया देव की प्रतिमा के सिंदूर चढ़ाकर पुष्प अर्पित करने के बाद सामूहिक पूजा अर्चना की गईं तत्पश्चात दोपहर 1बजे से पंगत में देशी घी के मालपुए व पकोड़े का प्रसाद ग्रहण किया गया।