मैके की लैक डेम शृंखला के अंतर्गत अलवर आर्मी पब्लिक स्कूल में भुट्टे ख़ान तथा समूह की ओर से राजस्थानी लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर मिलिंद व्यास, प्रधानाध्यापिका नीरा पांडे तथा स्पिक मैके राजस्थान समन्वयक डॉ. रचना आसोपा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कलाकारों ने ’’केसरिया बालम’’ से शुरुआत की और ’’गोर बंद नख़रालो’’ गीत पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। भुट्टे ख़ान और सिद्धिक ख़ान की ’’गुरु वंदना’’ की प्रस्तुति को भी सराहा गया। मंच संचालन रेणु गुंद ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शशांक झालनी, कर्नल अमित, कर्नल अखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।