राजगढ़ थाने में दहेज़ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में चौधरी वाली ढाणी मानपुर, सिकराय निवासी मृतका के पिता रामौतार सैनी पुत्र कजोड़मल सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पुत्री मंजू उर्फ मधु सैनी की शादी 5 फरवरी 2017 को हिंदु रीति-रिवाज के साथ ढाणी नीमड़ी वाली, थानाराजाजी निवासी रवि सैनी पुत्र कैलाश चन्द सैनी के साथ सम्पन्न हुई। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास मंजू सैनी, पति रवि सैनी, ससुर कैलाश चन्द सैनी, देवर मनीष कुमार, ननद पूजा देवी व ननदोई दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करने लग गए।
रिर्पोट में बताया कि शुरू से ही दहेज की खातिर सभी लोग उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे व जान से मारने की धमकी देते थे। 12 अप्रैल की सांय उसकी पुत्री मंजू उर्फ मधु सैनी को दहेज के खातिर जान से मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो उन्हें उनकी पुत्री मृत अवस्था मे मिली और मुल्जिमान साफ-सफाई कर सबूतों को नष्ट कर रहे थे। पुलिस ने दहेज व हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।