28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

खिलाडिय़ों ने लगाया जोर का दम तो रस्साकशी का रस्सा निकला बेदम…देखे वीडियो

अलवर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ। इनमें खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया। खेल के दौरान हुई प्रतिस्पर्धाओं में कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। रस्साकशी कर रस्सा ही टूट गया।

Google source verification

अलावड़ा (अलवर). राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत अलावड़ा कस्बे के सीनियर सैकंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर के आतिथ्य में हुआ। जिसमें रामगढ ब्लॉक की 205 टीमों के 2232 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मैचों के उदघाटन की विधायक साफिया जुबेर खान ने विधिवत घोषणा के बाद जैसे ही मैच शुरु हुए, उसमें ग्राम ढाढोली और मूनपुर की छात्राओं के बीच मैच खेला गया। उद्घाटन मैच में लड़कियों की दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। जैसे ही रस्सी पर जोर आजमाया तो उद्घाटन मैच में रस्साकस्सी में रस्सा टूट गया। जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी गिर गए। इस दौरान आरोप लगाए कि ओलंपिक खेलों में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। यह रस्सा पंचायत समिति की ओर उपलब्ध कराया जाना बताया जा रहा था। उद्घाटन के दौरान विधायक साफिया जुबेर, एसडीएम अमित वर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल, रामगढ़ थाना अधिकारी राजपाल सिंह, विकास अधिकारी रामदयाल वर्मा, सरपंच जुम्मा खान, भामाशाह ताहिर भाई सहित मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद टीमों के खिलाडय़िों ने मार्च पास्ट कर टीम का परिचय देते हुए झण्डे को सलामी दी। अलावडा के विभिन्न स्कूली बच्चों ने स्वागत गान और विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान अधिकारियों का ध्यान खेल मैदान के अंदर से जा रही 11केवी की लाइन हटवाने और जिले में दूसरे नंं. पर सबसे बड़े खेल मैदान की चारदीवारी पक्की कराने सहित खेल मैदान को राज्य सरकार से ब्लॉक स्तरीय स्टेडियम बनवाने की मांग की गई। विधायक ने कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया।

खेल मैदान से 11केवी विद्युत लाइन हटवाने के लिए विधायक कोटे से छह लाख रुपए जमा करा दिए जाने की जानकारी दी। विद्युत निगम ने कुछ लोगों द्वारा लाइन शिफ्टिंग में विरोध करने की बात पर थाना अधिकारी को विद्युत निगम का सहयोग कर लाइन शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इधर ग्रामीणों ने रस्सा टूटने की वीडियो व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया। खेल प्रतियोगिता में रस्साकशी के दौरान रस्सी टूट जाने पर राज्य सरकार को ट्रोल किया जाने लगा है।ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वालीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) खेल खेले गए।