शहर के बीचों बीच ऊंट और घोड़ों की रैली निकले पर लोगो में आकर्षण का केंद्र बन गई। आज सुबह स्वरूप विलास होटल से रैली का आयोजन किया गया। रेवारी राइका देवासी समाज की ओर से राष्ट्रीय ऊंट दिवस पर शनिवार को वीर हडमलजी राइका गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। ये रैली एसएमडी सर्किल, नंगली सर्किल, बिजली घर सर्किल, भगत सिंह सर्किल, काशीराम सर्किल, होप सर्कस, पुलिस कंट्रोल रूम, बस स्टैंड, अशोका टॉकीज, परशुराम सर्किल एवं ज्योतिराव फुले सर्किल होते वापस स्वरूप विलास होटल पहुंची। आज रैली के बाद समाज के लोगों की सभा का आयोजन होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में दसवीं व बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।