रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों की ओर से बकाया भुगतान दिए जाने की मांग लेकर बुधवार को केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव गंगाराम शर्मा ने बताया कि रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों का वर्ष 2022 से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।