मालाखेड़ा.पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद सारंगपुरा रूपारेल पुलिया पर उफान के कारण बुधवार को आवागमन बाधित रहा। अलवर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए से राजमार्ग 44 का संपर्क अलवर करौली मेगा हाईवे से बाधित रहा। माल वाहक बड़े ट्रकों को डायवर्ट सड़क मार्ग कटी घाटी की ओर से किया गया।
सारंगपुर निर्भयपुरा जोहर का बाढ़, कुशलपुरा, मानपुर, चांद पहाड़ी नावली वाले लोगों को पृथ्वीपुरा होकर मालाखेड़ासड़क से जाना पड़ा। पूर्व सरपंच इंद्रमल मीणा, राजेंद्र कुमार, जय किशन गुर्जर, भारत कुमार गुर्जर आदि ने बताया कि स्टेट हाईवे 44 पर निर्माणाधीन पुलिया शुरू नहीं होने के कारण पाइप डालकर बनाई गई अस्थाई पुलिया पर नदी का वेग से उफान रहा। जिसके चलते आवागमन बंद हो गया। मालाखेड़ा की ओर से आने वाले वाहन भी सीधे नटनी के बारा नहीं पहुंच पाए। भरतपुर की ओर जा रहे नदी के पानी के वेग को देखने के लिए बड़ी संख्या में मौके पर लोग देर शाम तक खड़े रहे।