नारायणपुर तालवृक्ष शीतलनाथ गेट से बुधवार, 11 सितंबर को रात करीब 8 बजे घर जाते समय एक 22 वर्षीय लड़की अचानक लापता हो गई। उसकी खोजबीन के लिए बानसूर सीईओ सत्यप्रकाश मीणा और थानाधिकारी शिंभू दयाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।
गुरुवार को लड़की की गुमशुदगी को लेकर नारायणपुर और अलवर सड़क पर ग्रामीणों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से लड़की की जल्द बरामदगी की मांग की। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। लड़की के परिजनों ने रात में नारायणपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजनों के अनुसार, 11 सितंबर की शाम 7 बजे लड़की बोध गांव गढ़बसई (थानागाजी) से घर लौट रही थी। उसने अपने भाई को फोन कर 7:29 बजे बताया कि वह बस स्टैंड पर पहुंचने वाली है, लेकिन जब उसका भाई उसे लेने पहुंचा, तो वह वहां नहीं थी। भाई ने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। खोजबीन के दौरान लड़की का बैग और उसकी कटी हुई चप्पल मिली, जिससे अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस ने जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। थानाधिकारी शिंभू दयाल मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की की तलाश जारी है। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर तहसीलदार के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम हटवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।