अलवर. नौगांवा थाना पुलिस ने अवैध हथियार की रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 अवैध हथियार जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान शेरपुर मन्दिर के पास बाइक पर सुन्हेड़ा से चीडवा चौराहा पर नाकाबन्दी की गई। जहां 23 वर्षीय रमन जाटव पुत्र बच्चू उर्फ बबली निवासी जयसिहपुरा बड़ा पुलिस थाना बडोदामेव हाल निवासी ग्राम घेघोली को पुलिस ने 5 अवैध देशी कट्टे 315 बोर व एक देशी बन्दुक 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।