पिनान. दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया के पास रविवार सुबह करीब छह बजे दिल्ली की ओर से आ रही पिकअप आगे चल रहे बोरिंग के पाइप से भरे ट्रक से टकरा गई। जिससे पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड चौथ का बरवाडा के झोपड़ा निवासी नेतराम मीणा व श्रवण कुमार वैष्णव निवासी बगीना पिकअप में अमरूद भरकर दिल्ली ले गए थे। रविवार को दिल्ली से वापस सवाईमाधोपुर लौटाते समय सुपर एक्सप्रेस वे के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पिनान रेस्ट एरिया के पास चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे पिकअप आगे चल रहा बोरिंग के पाइप से भरे ट्रक में जा घुसी। जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। चालक श्रवण कुमार 25 पुत्र कालूराम वैष्णव निवासी बगीना सवाईमाधोपुर की मौके पर मौत हो गई और साथी नेतराम गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पंहुची एनएचएआई की एम्बुलेंस टीम ने घायल को पिनान सीएचसी पहुंचाया। जहां डाॅ. संजय द्विवेदी, भरतलाल मीणा, अमरनाथ आदि चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार कर अलवर रैफर कर दिया। गाड़ी में फंसे मृतक को पिनान सीएचसी ले जाया गया, जहां से लक्ष्मणगढ़ मोर्चरी भेज दिया। लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया कि घायल व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। इधर एनएचएआई की टीम क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन की मदद से हाइवे से उठाकर ले गई।