अलवर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत टेल्को चौराहे के समीप तिजारा रोड पर स्थित राधा ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोर करीब 60 ग्राम सोना चकमा देकर पार कर ले गया। ज्वेलर मोहनलाल ने बताया कि 8 मार्च को करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात लड़का रेड कैप पहने दुकान पर चांदी का ताबीज लेने आया। ताबीज के बाद सोने का ओम देखने लग गया। फिर एक मंगलसूत्र देखने लग गया। इस दौरान वह डिब्बे में रखी सोने की बोलियों की थैली को चकमा देकर उठा ले गया। 12 मार्च को एक महिला ग्राहक बाली दिखाने को बोली तब डिब्बा नहीं मिला, मैंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लाल टोपी वाला लड़का दिखाई दे रहा है। ज्वेलर में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।