अकबपुर. सरिस्का बाघ परियोजना में सुबह की सफारी के दौरान लेपर्ड और हाईना की फाइटिंग देख पर्यटक गदगद हो गए। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने पेड़ पर चढ़ते लेपर्ड की फोटो कैद की।
सरिस्का नेचर गाइड नत्थू यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह सफारी के दौरान सरिस्का जंगल के तारुंडा क्षेत्र में लेपर्ड और हाईना की तकरार देखने को मिली। हालांकि जान बचाकर हाईना भाग गया। पेड़ पर लेपर्ड का वीडियो चढ़ते हुए और गुर्राते हुए दृश्य को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए।