अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद सूकड़ी नदी तेजी से बहने लगी। इसका पानी सिलीबेरी बांध तक पहुंच रहा है। सूकड़ी नदी में पानी के तेज बहाव के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राॅली उसमें उतार दी। से ही ट्रैक्टर बहाव क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रैक्टर का चालक भी घबरा गया। इसी दौरान नदी को देखने आए लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक किया और तेजी से उसे वापस लाया। तब जाकर सभी लोगों की सांस में सांस आई।
पांडुपोल जाने पर प्रतिबंध, भारी बारिश के बाद लिया फैसला