10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भतीजी की हुई लव मैरिज का बदला लेने के लिए कर दिए दो मर्डर 

आरोपी दयाल की भतीजी स्नेहा से मृतक रोबिन के बड़े भाई शुभम ने 14 मई को कोर्ट में लव मैरिज की थी।

Google source verification

अलवर सदर थाना क्षेत्र के पहाड़ी वास कारौली गांव में पिता-पुत्र पर हमला कर जान से मारने की वजह बेहद चौंकाने वाली है। आरोपी ने 14 मई को हुई लव मैरिज का बदला लेने के लिए, लव मैरिज करने वाले लड़के के छोटे भाई और बाप को मार डाला। घटना देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच की है। इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमले की सूचना देर रात मिली। घटना में मरने वाले दो लोग हैं। पहला रॉबिन (25) पुत्र सूरज जाति पंजाबी जाट और दूसरा सूरज (50) पुत्र हंसराज है। दोनों अलवर निवासी हैं। 

लव मैरिज का बदला लेने के लिए किया मर्डर 

बता दें आरोपी दयाल की भतीजी स्नेहा से मृतक रोबिन के बड़े भाई शुभम ने 14 मई को कोर्ट में लव मैरिज की थी। जिसके बाद से लगातार दुश्मनी बढ़ती गई। इसके बाद लव मैरिज करने वाला शुभम गुड़गांव शिफ्ट हो गया था। लेकिन आरोपी दयाल ने इसी रंजिश के चलते शुभम के छोटे भाई और पिता की हत्या कर दी। 

स्वीकार किया जुर्म 

घटना के बाद पुलिस के सामने पहाड़ी बास कारौली में रहने वाले 25 वर्षीय दयाल कुमार ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही हत्या की है। पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों में रंजिश थी।  बुधवार को आरोपी दयाल कुमार और दूसरे पक्ष के लोगों में विवाद हुआ था। दयाल ने फिर फरसे से दोनों (पिता-पुत्र) के सिर फोड़ दिए। 

आरोपी मैरिज गार्डन में मैनेजर

जानकारी के अनुसार रात में दामाद पवन कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके ससुर सूरज और साला रोबिन पर उनके पड़ोसी दयाल कुमार और उनके परिवार ने हमला किया है। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इनकी मौत हो गई। आरोपी दयाल कुमार झुंझुनूं के मैरिज गार्डन में मैनेजर पद पर कार्यरत है। जो कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया था। मरने वाले बाप-बेटे खेती करते हैं। दयाल और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।