राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बी.एस.आर. महाविद्यालय, अलवर की प्रो. सरोज मीना रही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेवकों के माध्यम से समाज सेवा, देश सेवा और परहित का ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. के. एल. मीना ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी हेतु निर्देशित किया।
वहीं कार्यक्रम अधिकारी संजय बमणावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन और शिविर में आयोजित होने वाली आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। प्रो. देशराज वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र के पश्चात् प्राचार्य महोदय एवं समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
अंत में सभी स्वयंसेवकों ने प्रभारी अधिकारी कपिल कुण्डारा व जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय खेल परिसर में श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आयुषी गुप्ता ने किया तथा प्रो. पी.एम. मीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: धूप की तलाश में बाहर आये मगरमच्छ, 9 से 10 फ़ीट है लंबाई