11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

VIDEO: चुनाव से एक दिन पहले, कांग्रेस ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप 

कांग्रेस ने चुनाव से ठीक एक दिन पहले, आज एक अहम प्रेस वार्ता की। इसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने

Google source verification

कांग्रेस ने चुनाव से ठीक एक दिन पहले, आज एक अहम प्रेस वार्ता की। इसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

जूली ने कहा कि जिन क्षेत्रों से कांग्रेस को अच्छे वोट मिलते हैं, वहां निर्दोष लोगों को बेवजह गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस 151 धारा के तहत लोगों को गिरफ्तार कर बाद में रिहा कर रही है, ताकि भय का माहौल बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:
रामगढ़ उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, 10 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को बेवजह बंद किया जा रहा है, जिससे जनता में डर पैदा हो रहा है। जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि न केवल राजस्थान में, बल्कि पूरे देश में जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां इस प्रकार के हालात बनाए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस स्थिति से लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है और यह सीधे-सीधे भाजपा का सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह, राजगह-लक्ष्मणगाह विधायक मांगीलाल मीणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
चुनाव से पहले कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने क्या कहा? देखें वीडियो