बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक आर्य सहित अन्य संकाय सदस्यों और लैब असिस्टेंट ख्यालीराम जाट के विरुद्ध 20 दिसम्बर को शिवाजी पार्क थाने में दर्ज एफआईआर का प्राचार्य सहित अन्य संकाय सदस्यों ने विरोध किया है। बता दें कि कला महाविद्यालय में 20 दिसंबर को छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था। ये पूरा घटनाक्रम महाविद्यालय परिसर में ही हुआ था।
महाविद्यालय के छात्रों ने आरोप लगाए थे कि कुछ बाहरी छात्र कॉलेज में आकर छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। इसको लेकर विवाद हुआ था। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा और इसी पूरे घटनाक्रम में प्राचार्य सहित अन्य पर भी मुकदमा दर्ज हुआ। आज प्राचार्य सहित संकाय सदस्यों ने शिवाजी पार्क थाने में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को झूठा बताया और उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच करने एवं दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।