अलवर जिले के सकट में सीआरपीएफ जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कर्पूरथला पंजाब में सीआरपीएफ की बटालियन 245 में सिपाही के पद पर तैनात नरेश कुमार शर्मा का बुधवार को समूह केंद्र 2 सीआरपीएफ अजमेर में आकस्मिक निधन हो जाने के बाद गुरुवार 15 अगस्त को उनके पैतृक गांव शोभापुरा में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान की पार्थिव देह को अजमेर से सीआरपीएफ के वहान से सैनिक सम्मान के साथ गांव लाया गया। उसके बाद सैनिक की पार्थिव देह की देश भक्ति गीतों के साथ डीजे से गांव में शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा के दौरान गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के साथ ही नरेश कुमार शर्मा अमर रहे के नारे लगाए। सैनिक पार्थिव देह को उनके बड़े बेटे प्रशांत शर्मा ने मुखाग्नि दी। समूह केंद्र 2 सीआरपीएफ़ अजमेर के निरीक्षक जीडी श्योराज गनवार ने बताया कि नरेश कुमार शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल वर्तमान में सीआरपीएफ की बटालियन 2 45 में कर्पूरथला पंजाब में तैनात था। वहां बीमार हो जाने के कारण समूह केंद्र 2 सीआरपीएफ़ अजमेर में मेडिकल रेस्ट पर चल रहे थे। बुधवार को उनका अकास्मिक निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह को सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव शोभापुरा पहुंचाया गया एवं उनके गांव के श्मशान घाट में पार्थिव देह पर पुष्प चक्कर चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करवाया गया। इस मौके पर टहला थाना प्रभारी बृजेश सिंह तंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत सरपंच अंजना शर्मा, योगेश कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
टाइगर लगातार कर रहा लोगों पर हमला, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट