खैरथल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अम्बेडकर विरोधी बयानों से आहत हुए दलित समाज के कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर गृह मंत्री का पुतला फूंका। बाद में रैली निकाल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त कलेक्टर शिवपाल जाट को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में जाटव वेलफेयर सोसायटी, भीम आर्मी, भीम सेना, बौद्ध महासभा व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे। साथ ही राष्ट्रपति से गृह मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। इस दौरान रामचंद्र, राजेन्द्र रसगोन, दौलत नागर, बाबूलाल मीणा, बुद्ध सिंह, केशव सिरोहीवाल, फखरुद्दीन, शिवचरण गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवती को मारी टक्कर